तिलई में बाबा गुरुघासीबाबा जयंती में विधायक बघेल हुये शामिल दी विकास की सौगात
तिलई में बाबा गुरुघासीदास की 264 जयंती धूमधाम से मनाई गई

ब्यूरो चीफ : विपुल मिश्रा
राजनांदगांव : तिलई में बाबा गुरुघासीदास की 264 जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य रुप से विधायक अनुसूचित जाति प्राधिकरण अध्यक्ष भुनेश्वर बघेल, जनपद अध्यक्ष प्रतीक्षा भंडारी क्षेत्रीय जनपद सदस्य सभापति ओमप्रकाश साहू, ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गेश द्विवेदी विशेष रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम की शुरुआत बाबा के पूजा अर्चना से किया गया किया
विधायक बघेल ने अपने उदबोधन में बाबा जी के उपदेशों पर चलने का आवाहन किया व बाबा जी की राह पर चलकर विकास की बात कही विधायक बघेल ने व्यावसायिक परिसर हेतु 8 लाख की घोषणा की जनपद अध्यक्ष प्रतीक्षा भंडारी ने बाबा के जीवन की संछिप्त जानकारी दी जनपद सभापाति ओमप्रकाश साहू ने बाबा के बताए मार्ग पर चलने वालों को शिखर पर पहुचने की बात कही उन्होंने वार्ड नंबर 06 हेतु 5.20लाख वार्ड नंबर 11 हेतु 2 लाख गौठान हेतु 3 लाख शौचालय हेतु 1 लाख व सामाजिक भवन अधोसंरचना हेतु घोषणा की व जल्द पूरा होने का आश्वासन भी दिया।
वहीं ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गेश द्विवेदी, सरपंच मथुरा नेताम, समाज के संरक्षक वीरेंद्र मुक्ति ने अपनी बात रखी कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ वैष्णव, राजेश्वरी साहू, कमलेश बघेल, सफिल खान, बिदेशीराम साहू, संतोष देवांगन, जगतराम देवांगन, हेमंत नेताम, सूर्यकांत भंडारी, राकेश जांगडे, पुनीत जांगडे, उधोराम जांगडे, जितेंद्र गेन्द्ररे, हेमंत जांगडे, शंकरलाल महिलांग सहित ग्रामवासी व सामाजिक जन उपस्थित रहे।