छत्तीसगढ़
विधायक कुलदीप जुनेजा हुये घायल, एक्टिवा में हुई दुर्घटना

रायपुर। राजधानी के व्यस्त सड़को पर रोज की भांति उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा निकल कर विभिन्न कार्यक्रम में जा रहे थे कि अचानक एक्टिवा से दुर्घटना हुई जिस कारण वे घायल हो गये. श्याम नगर अमर धावना जी के पगड़ी में शामिल होने जा रहे थे कि अचानक सड़क पर गढ़े होने के कारण अनियंत्रित होकर गिर पड़े लगभग शाम के समय की घटना है.