
नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता कपिल सिब्बल ने कांग्रेस नेता सचिन पायलट के भाजपा में शामिल न होने के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि हरियाणा के मानेसर में विधायक छुट्टी पर हैं.
उन्होंने यह भी पूछा कि ‘घर वापसी’ को लेकर क्या ख्याल है. सिब्बल ने पायलट के बयान पर चुटकी लेते हुए ट्वीट किया, “झूठी अफवाहें फैलने लगीं. पायलट: ‘मैं बीजेपी में शामिल नहीं हो रहा हूं’.
मुझे लगता है कि हरियाणा के मानेसर के एक होटल में विधायक बीजेपी की चौकस नजर के बीच कम्फर्ट जोन में सिर्फ छुट्टियां मना रहे हैं. ‘घर वापसी’ के बारे में क्या कहेंगे?”