रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के विधायक बेटे पाए गए कोरोना वायरस से संक्रमित
डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हुआ

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 5571 लोग संक्रमित हुए हैं. प्रदेश में अब तक इस संक्रमण से 3,542 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में इस वक्त 55,538 कोरोना मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है.
वहीँ खबर आ रही है कि क्षा मंत्री राजनाथ सिंह के विधायक बेटे पंकज सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. विधायक पंकज सिंह ने कहा, ”कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हुआ हूं.”
उन्होंने कहा, ”मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं.”