उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश विधानसभा का सत्र 20 अगस्त से,सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठेंगे विधायक
इस संक्षिप्त सत्र में करीब एक दर्जन विधेयक के मसौदे को मंजूरी दी जाएगी।

लखनऊ। वैश्विक महामारी कोरोना संकट काल के बीच उत्तर प्रदेश विधानसभा व विधान परिषद का मानसून सत्र 20 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। इस संक्षिप्त सत्र में करीब एक दर्जन विधेयक के मसौदे को मंजूरी दी जाएगी। इसके अलावा इस वित्तीय वर्ष का पहला अनुपूरक बजट पास भी कराया जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इस प्रस्ताव को शनिवार को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन पास कराया गया। खास बात यह कि सदन के भीतर व बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाएगा। इस कारण सदस्यों को एक एक सीट छोड़ कर बिठाया जाएगा। यही नहीं सभा मंडप में ऊपरी मंजिल पर बनी दर्शक दीर्घा में भी कुछ सदस्यों को बिठाया जाएगा। पिछला विधानसभा सत्र 13 फरवरी को शुरू हुआ था और 28 फरवरी को खत्म हुआ था। इसलिए 28 अगस्त से पहले सत्र बुलाया जाना आवश्यक था।