मोदी जी भी जल्द ही अटल जी की तरह हो जाएं पूर्व प्रधानमंत्री: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मोटेरा स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम करने के मुद्दे पर निशाना साधा

रायपुर:छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मोटेरा स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम करने के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. मुख्यमंत्री ने इसे पीएम मोदी की कुर्सी जल्दी जाने का लक्षण बताया है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मोटेरा स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम करने के मुद्दे पर कहा कि यह बीजेपी की परंपरा रही है. जब अटल जी (अटल बिहारी वाजपेयी) जीवित थे तो अटल चौक उनके नाम पर बनाया गया था. जिसके बाद वह पीएम नहीं रहे लेकिन छत्तीसगढ़ में उनके नाम पर अटल चौक अब भी है.
यह इस बात की निशानी है कि मोदी जी भी जल्द ही अटल जी की तरह पूर्व प्रधानमंत्री हो जाएंगे. कांग्रेस की तरफ से बघेल पहले नेता नहीं है जिन्होंने इस विवाद पर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर निशाना साधा था.
उन्होंने कहा लिखा है, ”सच कितनी खूबी से सामने आता है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम – अडानी एंड – रिलायंस एंड जय शाह की अध्यक्षता में! #HumDoHumareDo.” गुजरात के कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने भी मोदी सरकार पर हमला बोला है.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘दुनिया के सबसे बड़े अहमदाबाद स्थित सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम रखा गया है, क्या यह सरदार पटेल का अपमान नहीं है? सरदार पटेल के नाम पर मत मांगने वाली भाजपा अब सरदार साहब का अपमान कर रही है. गुजरात की जनता सरदार पटेल का अपमान नहीं सहेगी.’