मोतीलाल वोरा ने ‘हरियर छत्तीसगढ़ अभियान’ के लिए मुख्यमंत्री को दी बधाई
बोले' हर नागरिक एक पौधा जरूर लगाए और उसकी सुरक्षा करे'

रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रशासनिक महासचिव मोतीलाल वोरा ने छत्तीसगढ़ में कल 6 जुलाई को हरियाली बिखेरने वाले अभियान को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बधाई दी है। मोतीलाल वोरा ने कहा कि पूरी दुनिया में ग्लोबल वार्मिंग से होने वाले जलवायु परिवर्तन के असर को कम करने के नेक उद्देश्य छत्तीसगढ़ में इस अभियान की शुरुआत की जा रही है।

बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा हरियर छत्तीसगढ़ अभियान चलाने की घोषणा की गई है। उन्हें बधाई देते हुए वोरा ने प्रदेश के सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि अपने घरों में कम से कम एक छायादार पौधा जरूर लगाएं। जिससे पर्यावरण को संरक्षित करने के प्रयास सार्थक हों।
मोतीलाल वोरा ने साथ में ये भी कहा कि पौधे रोपने के बाद पौधे की देखभाल करें उनकी सुरक्षा निश्चित करें।जलवायु की शुद्धता व पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वृक्ष ही हमारे सबसे अच्छे मित्र हैं। राज्य शासन द्वारा निःशुल्क पौधा वितरण की व्यवस्था की गई है। सभी नागरिक इस महती योजना का लाभ उठाते हुए खुद भी लाभान्वित हों और आने वाली पीढ़ी को हरियर छत्तीसगढ़ की विरासत सौंपे।