MP विधानसभा: सर्वदलीय बैठक में तय होगा शीत सत्र का स्वरूप
अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के चुनाव पर होगा फैसला

भोपाल। 28 दिसंबर से प्रस्तावित विधानसभा के शीतकालीन सत्र का स्वरूप आज तय होगा। इसके लिए विधानसभा के सामयिक अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने शनिवार का सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इसमें पक्ष और विपक्ष कोरोना की स्थिति को देखते हुए सदन में सदस्यों की उपस्थिति, बैठक व्यवस्था, वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यवाही में हिस्सा लेने की व्यवस्था, अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के चुनाव सहित अन्य मुद्दों पर बात करेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा के निधन पर सदन की कार्यवाही पहले दिन श्रद्धांजलि देने के बाद पूरे दिन के लिए स्थगित करने को लेकर भी निर्णय लिया जाएगा। सचिवालय ने सदस्यों के सदन की कार्यवाही में ऑनलाइन हिस्सा लेने की व्यवस्था भी बना ली है। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद विधानसभा का न तो बजट सत्र हो पाया और न ही मानसून।
कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए 6 माह में सत्र करने की संवैधानिक बाध्यता के चलते सत्र बुलाया गया और चंद घंटे में जरूरी कार्यवाही करके सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई थी। अब तीन दिन का शीतकालीन सत्र 28 दिसंबर से बुलाया है। इसके लिए विधायकों ने 950 प्रश्न लगाए हैं और दो सौ से ज्यादा ध्यानाकर्षण सूचनाएं दी हैं।