मुंबई ने बेंगलुरु को 46 रन से हराया

आखिरकार लगातार तीन मैच हारने के बाद मुंबई इंडियंस को पहली जीत नसीब हुई. मौजूदा आईपीएल के 14वें मैच में मुंबई ने वानखेडे़ स्टेडियम में राॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 46 रनों से मात दी. 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी टीम निर्धारित 20 ओवरों में 168/8 रन ही बना पाई.
विराट ने 41 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की. 13वें ओवर में हार्दिक पंड्या के थ्रो पर विकेटकीपर ईशान किशन चोटिल हो गए. उन्हें फील्ड छोड़ कर जाना पड़ा. उनकी जगह आदित्य तारे विकेटकीपिंग करने आए. सरफराज खान (5) ने भी अपने कप्तान को निराश किया उन्हें मयंक मार्कंडेय ने अपनी लेग स्पिन में फंसाया, 103 के स्कोर पर तारे ने स्टंप उन्हें स्टंप किया. आरसीबी के छठे विकेट का पतन हुआ. क्रिस वोक्स (11) भी दबाव नहीं झेल पाए, उन्हें जसप्रीत बुमराह ने क्रुणाल के हाथों कैच कराया. 135 के स्कोर पर 7वां विकेट गिरा. इसी के बाद 137 के स्कोर पर बुमराह ने उमेश यादव (1) को लौटाया. रोहित ने वह कैच लपका. बुमराह का मुंबई इंडियंस के लिए यह 100वां विकेट रहा.
क्रुणाल पंड्या ने दिए तीन झटके
मनदीप सिंह (16) के रूप में आरसीबी का तीसरा विकेट गिरा. उन्हें क्रुणाल पंड्या ने ईशान किशन के हाथों स्टंप कराया. इसी ओवर में कोरी एंडरसन (0) भी चलते बने. क्रुणाल ने उन्हें स्थानापन्न फील्डर जेपी डुमिनी के हाथों लपकवाया. आरसीबी को चौथा झटका लगा. 75 के स्कोर पर दोनों विकेट गिरे. क्रुणाल ने वॉशिंगटन सुंदर (7) को उमेश यादव के हाथों कैच करवा आरसीबी का पांचवां विकेट गिराया और खुद का तीसरा विकेट निकाला. 86 के स्कोर पर आरसीबी की आधी टीम लौट गई.
मैक्लेनघन ने निकाले 2 बड़े विकेट
आरसीबी की ओर से कप्तान विराट कोहली और क्विंटन डि कॉक ने पारी की शुरुआत की. डि कॉक (19) को मिशेल मैक्लेनघन ने बोल्ड किया. 40 के स्कोर पर यह पहला विकेट गिरा. इसी के बाद पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर मैक्लेनघन ने एबी डिविलियर्स (1) को हार्दिक पंड्या के हाथों लपकवाया. 42 के स्कोर पर दूसरा विकेट गिरा.
मुंबई ने दिया 214 रनों का टारगेट
मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने 214 रनों का बड़ा टारगेट रखा है. मुंबई की पारी में कप्तान रोहित शर्मा (94) के अलावा इविन लुइस की अर्धशतकीय पारी का बेहतरीन योगदान रहा. आरसीबी की टीम पारी की शुरुआती दो गेंदों पर मुंबई के दो विकेट लेने का फायदा उठाने में कामयाब नहीं हो पाई. उमेश यादव (2) के अलावा कोरी एंडरसन ने 2 विकेट निकाले, लेकिन रनों की तेजी नहीं रोक पाए. वॉशिंगटन सुंदर सबसे महंगे रहे उन्होंने 2 ओवरों में 32 रन लुटाए.
शतक से चूके कप्तान रोहित
हार्दिक पंड्या 5 गेंदों में 17 रन बनाकर नाबाद लौटे. मुंबई ने 20 ओवरों में 213/6 रन बनाए. आखिरी ओवर की पाांचवीं गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा (94 रन, 52 गेंदों पर) आउट हो गए. रोहित महज छह रन से शतक से चूक गए. उन्हें कोरी एंडरसन की गेंद पर क्रिस वोक्स ने लपका. 207 रनों के स्कोर पर मुंबई का छठा विकेट गिरा.
लुइस-रोहित ने मुंबई को संभाला
कीरोन पोलार्ड (5) अपने रंग में नहीं दिखे. 187 के स्कोर पर मुंबई का पांचवां विकेट गिरा. क्रिस वोक्स की गेंद पर पोलार्ड को एबी डिविलियर्स ने लपका. इससे पहले क्रुणाल पंड्या (15) रन आउट हुए. 148 के स्कोर पर मुंबई को चौथा झटका लगा. इविन लुइस के बाद रोहित ने भी 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.आखिरकार 108 रनों के स्कोर पर मुंबई को तीसरा झटका लगा. इविन लुइस (65) को कोरी एंडरसन ने विकेट के पीछ क्विंटन डि कॉक के हाथों लपकवाया. कैरेबियाई धुरंधर लुइस ने 32 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की. 42 गेंदों की अपनी पारी में उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के लगाए.
मुंबई इंडियंस की पारी की शुरुआत सूर्यकुमार यादव और इविन लुइस ने की. लेकिन पहली ही गेंद पर सूर्यकुमार यादव को उमेश यादव ने बोल्ड कर दिया. इसके बाद अगली गेंद पर उन्होंने ईशान किशन को बोल्ड किया, यानी दो गेंदों पर दो ‘गोल्डन डक’ के साथ उमेश यादव ने आरसीबी को जबर्दस्त शुरुआत दी.
आईपीएल: पारी की पहली दो गेंदों पर 2 विकेट लेने वाले गेंदबाज
प्रवीण कुमार (किंग्स इलेवन पंजाब) vs चेन्नई सुपर किंग्स 2011, मोहाली (श्रीकांत अनिरुद्ध और सुरेश रैना)
उमेश यादव (आरसीबी) vs मुंबई इंडियंस, 2018, मुंबई (सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन)
आरसीबी ने टॉस जीता, मुंबई को दी बैटिंग
रॉयल चैलेंजर्स बेंगुरू (आरसीबी) ने टॉस जीता और मुंबई इंडियंस को बल्लेबाजी दी. मुंबई ने अपनी टीम में एक बदलाव किया. मिशेल मैक्लेनघन को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली, जबकि अकिला धनंजय को बाहर जाना पड़ा. आरसीबी ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं. सरफराज खान, कोरी एंडरसन और मोहम्मद सिराज को जगह मिली, जबकि पवन नेगी, ब्रेंडन मैक्कुलम और कुलवंत खेजरोलिया को बाहर जाना पड़ा है.
अपने पहले तीनों मैचों में हार झेलने वाली मुंबई आईपीएल के 11वें संस्करण में पहली जीत के लिए वानखेड़े स्टेडियम में आरसीबी का सामना कर रही है. अब तक दोनों के बीच 21 मुकाबले हो चुके हैं, जिनमें से मुंबई ने 13, जबकि बेंगलुरु ने 8 मैच जीते हैं.
दोनों टीमें-
मुंबई इंडियंस
सूर्यकुमार यादव, इविन लुइस, ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), कीरन पोलार्ड , क्रुणाल पंड्या, हार्दिक पंड्या, मिशेल मैक्लेनघन, मयंक मार्कंडेय, जसप्रीत बुमराह, मुस्ताफिजुर रहमान.
रॉयल चैलंजर्स बेंगलुरु
क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, मनदीप सिंह, कोरी एंडरसन, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर, क्रिस वोक्स, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मजद सिराज.>