
मुंबई। पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट गौतम गुलाटी (Goutam Gulati) ने उर्वशी रौतेला (Urvashi Routela) से शादी कर ली है। कम से कम उनकी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटोज को देखकर तो यही कहा जा सकता है। लेकिन क्या सच में ये दोनों एक हो गए हैं?
असल में गौतम गुलाटी ने उर्वशी रौतेला संग अपनी शादी की फोटोज को शेयर किया है. इन फोटो में आप दोनों को फेरे लेते देख सकते हैं. वहीं एक और फोटो में दोनों रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। फोटो के कैप्शन में गौतम ने लिखा, ‘शादी मुबारक नहीं बोलोगे?’
गौतम और उर्वशी की ये फोटो देखकर फैन्स सरप्राइज हो गए हैं, इन फोटोज के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं। हालांकि आपको बता दें कि इन दोनों की शादी असल में नहीं हुई है, ये तो जी5 की फिल्म वर्जिन भानुप्रिया (Virgin Bhanupriya) के सीन की फोटोज हैं।
गौतम गुलाटी और उर्वशी रौतेला Zee5 की फिल्म वर्जिन भानुप्रिया में काम कर रहे हैं। इस फिल्म में उर्वशी लीड रोल में हैं। वे अर्बन शहर की सेमी-अर्बन लड़की बनी हैं, जिसने अपनी जिंदगी में सबकुछ किया है, लेकिन सेक्स नहीं किया।
भानुप्रिया की दोस्त उसे लड़कों के साथ अफेयर और बाकी बातों पर टिप्स देती है, ऐसे ही उसकी मुलाकात गौतम गुलाटी के किरदार से होती है, इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, इसमें आप उर्वशी को भानुप्रिया के किरदार में देख सकते हैं।
फिल्म में उर्वशी और गौतम के अलावा अर्चना पूरण सिंह, देलनाज इरानी, राजीव गुप्ता और ब्रिजेन्द्र काला हैं, इस फिल्म में सभी भानुप्रिया की विर्गिनिटी को लेकर परेशान हैं, खुद भानुप्रिया भी जिंदगी में किसी का साथ चाहती हैं। ऐसे में उसका क्या होगा ये तो फिल्म में ही पता चलेगा।