मुंगेली : वैक्सीनेशन के लिए जनसामान्य को करें जागरूक-कलेक्टर
कलेक्टर ने हेल्थ एण्ड वेलनेस सेेन्टर एवम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जरहागांव का किया औचक निरीक्षण

मुंगेली 28 मार्च 2021 : जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में किया जा रहा है। कलेक्टर पी एस एल्मा ने मुंगेली विकासखंड के ग्राम जरहागांव के हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर एवम प्राथमिक स्वास्थ केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन लगाने आए, लोगों की संधारित पंजी का अवलोकन किया।

उन्होंने कहा कि प्रतिदिन निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य करें। 60 वर्ष से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करें। कलेक्टर एल्मा ने वैक्सीनेशन प्रतीक्षा कक्ष, कार्यालय कक्ष का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सेंटर में प्रतिमाह होने वाले संस्थागत प्रसव तथा दवाई संग्रहण कक्ष में दवाईयों की जानकारी ली।
कलेक्टर एल्मा ने सेंटर में बनाए जा रहे आयुष्मान ई-कार्ड की जानकारी ली। इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जरहागांव प्रभारी डॉ. मीनाक्षी बंजारे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।