छत्तीसगढ़
मुंगेली : ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला के रिक्त पदों की अंतिम मेरिट सूची जारी
www.cghealth.nic.in

मुंगेली 20 जनवरी 2021 : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने आज यहां बताया कि संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें, छ.ग. अंतर्गत ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेज सत्यापन उपरांत पात्र, अपात्र सूची में दावा आपत्ति उपरांत, दावा आपत्ति निराकरण सूची, अंतिम मेरिट सूची एवं चयन प्रतीक्षा सूची का अवलोकन जिले के वेबसाईट www.mungeli.gov.in विभागीय वेबसाईटwww.cghealth.nic.in तथा कार्यालय की सूचना पटल में देखा जा सकता है।
2 Comments