छत्तीसगढ़
भू-अतिक्रमण नियमों की धज्जियां उड़ा रही नगर पंचायत, अतिक्रमण कर नाली के उपर किया जा रहा निर्माण
राजशेखर नायर

नगरी: नगर पंचायत नगरी क्षेत्र में इन दिनों भू-अतिक्रमणों की जैसी बाढ़ सी आ गई है।हद तो तब हो जाती है जब इन अतिक्रमण को हटाने की बजाय खुद नगर पंचायत, नियमों को ताक में रखकर अतिक्रमण कर निर्माण कार्य कर रही है।
नगरी में तहसील ऑफिस के सामने नगर पंचायत द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है इन निर्माण कार्यों में नियमों को ताक में रखकर गंदे पानी निकासी हेतु बने शासकीय नाली के ऊपर निर्माण कार्य किया जा रहा है ।
जब नगर पंचायत इन नियमों की धज्जियां उड़ा रही है तो अतिक्रमणकारियों का हौसला तो बुलंद होगा ही।