प्रेमिका से मिलने आए रेलवे कर्मचारी की हत्या
शादी शुदा था मृतक, हर रात प्रेमिका से आता था मिलने

रायपुर। राजधानी में शुक्रवार सुबह बोरियाकला इलाके रेलवे क्लर्क राजू खंडेलवाल की हत्या से सनसनी फैल गई। घटना सुबह करीब 5 के आसपास की बताई जा रही है। राजू डीआरएम आफिस में लिपिक के रूप में पदस्थ है।
बताया जा रहा है कि हर दिन की तरह कल रात भी वो अपनी प्रेमिका से मिलने आया था। सुबह वो करीब 4 बजे घर से टहलने के लिए निकला, इसी बीच प्रेमिका के घर से करीब आधा किलोमीटर दूर युवक पर टंगिया जैसी धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसकी वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और क्राइम ब्रांच भी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर चुकी है।
पहली पत्नी को छोड़कर बोरियाकला में प्रेमिका के साथ रहता था मृतक
राजू खंडेलवाल रेलवे का कर्मचारी है और पहले से शादी शुदा है। पहली पत्नी रेलवे कॉलोनी में रहती है, और उसे साथ युवक के चार बच्चे हैं। वहीं उसकी एक प्रेमिका है, जिसके साथ वो बोरियाकला में रहता है और उसके साथ उसके 3 बच्चे हैं। शादी उसने उसके साथ नहीं की है।-अवैध संबंधों पर शक>