म्यूज़िक डायरेक्टर सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर ने की सगाई
सचेत और परंपरा दोनों ही लाइट पिंक कलर के कपड़े पहने हुए दिखे

मुंबई: म्यूज़िक डायरेक्टर जोड़ी यानि सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर ने सगाई कर ली. दोनों की Engagement की तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें ये कपल काफी प्यारा लग रहा है. इस खास मौके को और भी खास बनाने के लिए उन्होंने बेहतरीन आउटफिट्स को चुना.
सचेत और परंपरा दोनों ही इस दौरान लाइट पिंक कलर के कपड़े पहने हुए दिखे. सचेत जहां ट्रेडिशनल मेन्स ड्रेस में दिखे तो वहीं परंपरा ने साड़ी पहनी हुई थी. वहीं सगाई के बाद दोनों ने फोटोशूट करवाया जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
बता दें कि ये कपल यानि कि सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. और अब आखिरकार उन्होंने शादी करने का फैसला ले लिया और इस वेडिंग सीज़न उन्होंने सगाई भी कर ली है. जिसमें करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल हुए.
वहीं इस खास मौके पर सचेत टंडन ने हाथ में फूल लेकर परंपरा ठाकुर को प्रपोज़ किया और इस दिन को और भी यादगार बना दिया. इस तस्वीरों के वायरल होने के बाद अब फैंस भी जमकर इन पर कमेंट कर रहे हैं.
सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर ने पहली बार टॉयलेट एक प्रेम कथा में साथ काम किया था जो साल 2017 में रिलीज़ हुई थी. इसकेे बार भूमि, यमला पगला दीवानी, बत्ती गुल मीटर चालू, कबीर सिंह, साहो, अर्जुन पटियाला, जबरिया जोड़ी, पल पल दिल के पास, पति पत्नी और वो, तान्हाजी, स्ट्रीट डांसर 3डी, मलंग, बागी 3, सड़क 2, जर्सी फिल्मों में भी दोनों साथ काम कर चुके हैं.