
बागबाहरा: खल्लारी थानांतर्गत ग्राम सिरगिढ़ी के सुमन (बदला हुआ नाम) नामक नाबालिक लड़की को पचेड़ा निवासी केशव साहनी ने 2 फरवरी 2019 को बहला फुसला कर घर से भगाया । घर से ले जाने के बाद आरोपी लगातार नाबालिक लड़की से अनाचार करता रहा।
जैसे तैसे लड़की को मौका मिला और वह आरोपी के चंगुल से भाग निकली और घर पहुची । अपने साथ हुए अनाचार की घटना को परिवार वालो को बताई तब परिवारजनों की मदत से खल्लारी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया गया।
खल्लारी थाना प्रभारी स्वराज त्रिपाठी ने नाबालिक लड़की के मामले में तुरंत तत्परता दिखाई और आरोपी को पकड़ा । खल्लारी थाना में आरोपी केशव साहनी के खिलाफ आईपीसी 363, 366 , 376 एवम 6 पास्को एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को जेल भेज दिया गया।>