छत्तीसगढ़
प्रदेश कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्षों और जिला कार्यकारिणी के नाम तय,जल्द जारी होगी सूची
बैठक में 11 जिला अध्यक्षों और प्रभारियों के साथ चर्चा हुई।

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस संगठन में नियुक्तियों के संबंध में हुई बैठक में करीब 7 घंटे तक मंथन चला। तीन दिवलीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिव चंदन यादव और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने रविवार को बैठक ली। बैठक में 11 जिला अध्यक्षों और प्रभारियों के साथ चर्चा हुई। लंबे मंथन के बाद प्रदेश के 100 से अधिक नए ब्लॉक अध्यक्षों और जिला कार्यकारिणी के नामों को अंतिम रूप दिया गया है। संगठन की सूची जल्द जारी की जाएगी। प्रदेश प्रभारी चंदन यादव ने विधायकों और वरिष्ठ नेताओं से चर्चा कर जिलों की कार्यकारिणी और ब्लॉक अध्यक्षों की सूची फाइनल की है। उन्होंने कहा है कि संगठन में नए और युवा चेहरों को मौका दिया जाएगा।