छत्तीसगढ़
नारायणपुर : दुर्ग में 2 मार्च को थल सेना भर्ती रैली का आयोजन
जिले के आवेदकों को 19 से 21 फरवरी तक दिया जायेगा निःशुल्क प्रशिक्षण

नारायणपुर, 18 फरवरी 2021 : भारतीय थल सेना द्वारा आगामी 2 मार्च 2021 को दुर्ग में थल सेना भर्ती रैली का आयोजन किया गया है। इस भर्ती रैली में जिले के आवेदक जिन्होंने कवर्धा के लिए दिनांक 30 मार्च 2020 तक आवेदन किया है, वे इस निःशुल्क प्रशिक्षण में शामिल हो सकते हैं।
जिला रोजगार अधिकारी नारायणपुर से मिली जानकारी के अनुसार उक्त थल सेना भर्ती रैली में सम्मिलित होने वाले जिले के आवेदकों को जिला प्रशासन की ओर से 19 फरवरी से 21 फरवरी 2021 तक 3 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण सह मार्गदर्शन प्रदान किया जायेगा। इस हेतु इच्छुक आवेदक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र नारायणपुर में संपर्क कर सकते हैं।