
नारायणपुर। Anti Naxalite Operation: नक्सल प्रभावित जिले में शनिवार दोपहर सवा एक बजे के करीब कुरुषनार मार्ग पर कोसा सेंटर के पास नक्सलियों के द्वारा रोड ओपनिंग पार्टी को निशाना बनाते हुए बम विस्फोट कर दिया गया। इस हमले में आईटीबीपी बी कंपनी के 53 बटालियन के जवान कुंवर लाल घायल हो गए हैं। जिला मुख्यालय से सात किमी दूर घटना को अंजाम दिया गया है।
उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी नीरज चंद्राकर और एसडीओपी अनुज कुमार ने अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। जवान जवान के पैर और कमर में गहरे जख्म हो गए हैं। जवान की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। घायल जवान के पेट मे गहरे जख्म होने की पुष्टि होते रायपुर रेफर करने की तैयारी की जा रही है। हेलिकाप्टर बुलाया जा रहा है।