छत्तीसगढ़
नक्सलियों का डंप जप्त, छत्तीसगढ़ व महाराष्ट्र पुलिस की संयुक्त कार्यवाई
ब्यूरो चीफ : विपुल मिश्रा

राजनांदगांव – छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान को उस समय बड़ी सफलता मिली जब थाना बोरतलाब के प्रभारी निरीक्षक अब्दुल समीर तथा उनकी टीम व गोंदिया जिले की टीम द्वारा DRG, छत्तीसगढ़ ससत्र बल, ITBP ,BDS द्वारा उप पुलिस अधीक्षक खैरागढ़ G.C.पति के निर्देशन में बोरतलाब थाना अंतर्गत मलईदा बेस कैम्प क्षेत्र के कौहाबहरा व घोडापाट की ओर सर्चिंग पर निकली दोपहर लगभग 2 बजे के आसपास पहाड़ी पर एक जगह खोदने पर प्लास्टिक ड्रम में एक नग भरमार बंदूक, सोलर प्लेट, वायर तथा अन्य सामान बरामद किया गया।
इस घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश बढ़ई तत्काल घटना स्थल की ओर रवाना हुए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जॉइंट ऑपेरशन को तेज कर दिया गया है।