
कांकेर। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की कायराना हरकत. कांकेर के बांदे थाना के उलिया से सामने आया है. जहां नक्सलियों ने एक ग्रामीण को अगवाकर उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी है.
नक्सलियों ने ग्रामीण को पुलिस मित्र बताकर दर्दनाक मौत दी है. घटना के बाद इलाके के बीच सड़क में ग्रामीण की भीड़ इकठ्ठा हो गई है. साथी ग्रामीण की हत्या से गांव के लोग आक्रोशित है. मृतक ग्रामीण का नाम रंजीत तिम्मा (24 वर्ष) है.
मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात 6 वर्दीधारी नक्सली रंजीत तिम्मा के घर आकर उसे उठा ले गए थे. उस पर पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगाते हुए घर से कुछ ही दूरी पर गला रेतकर हत्या कर दी. सुबह जब गांव के लोग उठे तब घटना की जानकारी लगी.