बीती रात नक्सलियों ने कांग्रेसी कार्यकर्ता की हत्या कर दी

बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सली अपनी कायराना हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. नक्सलियों ने बीती रात एक कांग्रेसी कार्यकर्ता ही धारदार हथियार से हत्या कर दी. कार्यकर्ता पर नक्सलियों ने पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगाया है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
मामला बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थानाक्षेत्र के कोस्टापारा इलाके का है. मिली जानकारी के अनुसार हत्या की गई कांग्रेसी कार्यकर्ता का नाम सहदेव है. नक्सलियों ने इस वारदात को थाने से करीब एक कि.मी. की दूरी पर अंजाम दिया है. नक्सलियों ने सहदेव पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर उसकी बेरहमी से हत्या की है.