छत्तीसगढ़
नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगा कर दो ग्रामीणों की हत्या की
क्षेत्र में लगातार नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगा कर हत्या किए जाने का सिलसिला जारी

बीजापुर:कमकानार के हपकापारा और गायतापारा से सन्नू उइका और सुनील बोड्डू का नक्सलियों ने अपहरण कर लिया और रात में ही मुखबिरी का आरोप लगाते हुए निर्मम हत्या कर दोनों युवकों के शव को गांव के पास ही फेंक दिया। इसके दो दिन पूर्व भी नक्सलियों ने गोंगला के एक ग्रामीण पर भी मुखबिरी का आरोप लगाकर हत्या कर दिया था। अब तक इस घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।