26 को बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे नक्सली, मसूबों पर पुलिस ने फेरा पानी
नक्सली भावे जंगल में कैंप लगाकर बैठेकर गणतंत्र दिवस पर एक बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए रणनिति बना रहे थे, जिसकी भनक पुलिस को लग गई

राजनांदगांव। नक्सली 26 जनवरी को एक बड़ी वारदात के फिराक में थे, जिस पर पुलिस ने पानी फेर दिया। उधर नक्सली भावे जंगल में कैंप लगाकर बैठेकर गणतंत्र दिवस पर एक बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए रणनिति बना रहे थे, जिसकी भनक पुलिस को लग गई।
इसके बाद पुलिस ने सर्चिग ऑपरेशन के लिए निकल गए। जंगल में पुलिस को आता देख नक्सली हरकत में आ गए, और पुलिस पर अधाधुंध फायरिग करने लगे।
जवाबी कार्रवाई करते हुए जवानों ने भी फायरिंग शुरू की. आधे घंटे तक चली इस मुठभेड़ में जवानों को भारी पड़ता देख करीब 20 से 25 महिला पुरूष सहित बड़े कैडर के नक्सली मौके से फरार हो गए.
वही घटना के बाद पुलिस ने मौके से नक्सलियों के भारी मात्रा में दैनिक उपयोग के समान बरामद किया है. पुलिस-नक्सली मुठभेड की सूचना के बाद राजनांदगांव एसपी मौके पर पहुंचे और फोर्स के साथ बात चीतकर नक्सलियों के मंशूबे को असफल करने पर सभी जवानों को बधाई देते हुए छत्तीसगढ़ सीमा पर फोर्स की संख्या बड़ा दी है.