
जगदलपुर : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर इलाके में नक्सलियों ने गुरुवार को जमकर उत्पात मचाया। जानकारी के मुताबिक यहां नक्सलियों ने सड़कों से गुजर रहे ट्रकों में आग लगा दी। इसके अलावा नक्सलियों ने लोगों के बीच दहशत फैलाने के लिए अन्य वाहनों में भी तोड़फोड़ की।
नक्सलियों ने बस्तर जिले के दरभा थाना क्षेत्र में इस घटना को अंजाम दिया। बता दें कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के जांगला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा 14 अप्रैल को प्रस्तावित है, इससे पहले नक्सलियों की गतिविधियां बढ़ गई है।>