
मुंबई: महाराष्ट्र की 288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा मे बीजेपी के पास सिर्फ़ 105 और करीब दर्जनभर निर्दलीय विधायकोँ का संख्याबल है. हालांकि ये बहुमत के 145 के आंकड़े से दूर है.
बीजेपी सूत्रों के मुताबिक गवर्नर के सरकार बनाने के न्योते पर राजभवन को बीजेपी की सरकार नहीं बनाने की मंशा बताने की तैयारी में है. अगर बीजेपी मना करती है तो ऐसी स्थिति में राज्यपाल प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी शिवसेना को सरकार बनाने का न्योता दे सकते हैं.
वहीं इसी क्रम में महाराष्ट्र के कांग्रेस विधायक रविवार को शिवसेना को समर्थन देने के लिए फोन करेंगे और पार्टी प्रमुख सोनिया को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे. जो बाद में वरिष्ठ नेतृत्व से परामर्श के बाद अंतिम निर्णय लेंगी. बता दें कि राज्य के सभी कांग्रेसी विधायक हॉर्स ट्रेडिंग के डर से जयपुर में शिफ्ट कर दिए गए हैं.
सूत्रों के मुताबिक एनसीपी और शिवसेना गठबंधन की सरकार बनाएंगे, जबकि कांग्रेस बाहर से समर्थन का विस्तार करेगी. संभावना जताई जा रही है कि कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी और पवार सोमवार तक गठबंधन को अंतिम रूप दे सकते हैं.