महाराष्ट्र के परभणी के मुरूंबा गांव स्थित पोल्ट्री फार्म में करीब 800 मुर्गियों की मौत
इन मुर्गियों की मौत 'बर्ड फ्लू' (Bird Flu) की वजह से हुई

मुंबई: महाराष्ट्र में अब तक बर्ड फ्लू का एक भी मामला सामने नहीं आया था. लेकिन महाराष्ट्र के परभणी के मुरूंबा गांव स्थित पोल्ट्री फार्म में करीब 800 मुर्गियों की मौत ने प्रशासन को अलर्ट कर दिया है, क्योंकि इन सभी मुर्गियों की मौत ‘बर्ड फ्लू’ की वजह से हुई है. बर्ड फ्लू के बढ़ते मामलों से पहाड़ों पर भी अलर्ट जारी कर दिया गया है.
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पशुपालन विभाग ने पोल्ट्री फार्म को सावधानी बरतने को कहा है. उधर, बीते दिन ही यूपी के कानपुर चिड़ियाघर को बर्ड फ्लू वायरस मिलने के बाद सील कर दिया गया था. चार पक्षियों की मौत की जांच रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है.
चिड़ियाघर के आस-पास के इलाके को रेड जोन घोषित किया गया है. वहीं, दिल्ली में बर्ड फ्लू की पुष्टि तो नहीं हुई लेकिन राजधानी के अलग-अलग इलाकों में लगातार मरते हुए पक्षी चिंता बढ़ा रहे हैं.
बता दें कि जिस पोल्ट्री फार्म में मुर्गियों की मौत हुई है उसे एक स्वयं सहायता समूह चलाता है. बताया जा रहा है कि इस पोल्ट्री फार्म में करीब आठ हजार मुर्गियां हैं, जिनमें करीब 800 मुर्गियों की मौत दो दिनों में हुई है.
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के बीच देश के कई राज्यों में ‘बर्ड फ्लू’ का संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है. अबतक केरल, राजस्थान, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, यूपी और गुजरात में बर्ड फ्लू के मामलों की पुष्टि हुई है. वहीं, दिल्ली, छत्तीसगढ़ समेत कई अन्य राज्यों में पक्षियों के सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे गए हैं.