
पटना: बिहार के मधुबनी के बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र में टिटनेस की सुई के बदले गर्भवती महिला को एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगा दिया गया. महिला के परिवार वाले को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने अस्पताल पहुंचकर हंगामा करना शुरू कर दिया. इसके बाद अस्पतालकर्मी हरकत में आए और उक्त महिला को चिकित्सक के निगरानी में कुछ देर अस्पताल में ही रखा गया. महिला फिलहाल ठीक है.
मालूम हो कि हर महीने की 9 तारीख को प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना के तहत गर्भवती महिलाओं की जांच के लिए शिविर लगाया जाता है. इसी शिविर में प्रखंड क्षेत्र के घोघौर गांव निवासी रंजीत राय अपनी पत्नी के साथ बहु संजू देवी को इलाज करवाने अस्पताल पहुंचे थे. मौके पर मौजूद डॉक्टर ने आयरन की गोली व टेटनस का इंजेक्शन लिखा. घरवालों ने पर्ची को दवा काउंटर पर केमिस्ट को दिया.
उन्होंने बताया कि केमिस्ट ने पर्ची को पढ़कर कुछ देर रख दिया. फिर कहा पेशेंट को बुलाइए. पेशेंट को आने के बाद वहां पर टेटनस रॉकसइड सुई की जगह कुत्ता काटने वाला एंटी रैबीज वैक्सीन लगा दिया गया.
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उदय शंकर प्रसाद ने कहा कि उक्त महिला को चिकित्सक के निगरानी में कुछ देर रखा गया, वह ठीक हैं. उन्होंने कहा कि इस वैक्सीन को लगने से कोई दुष्प्रभाव नहीं होगा. मामले की जांच की जा रही है.