पडोसी ने दी महिला को जान से मारने की धमकी, नगरी थाने मे महिला ने की शिकायत
राजशेखर नायर।

नगरी: ग्राम छिपली निवसी महिला ने नगरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उनके पड़ोस के मकान में निवासरत भोलेष साहू अपने निर्माणाधीन नए मकान के खिड़की का सज्जा, मेरे जमीन का अतिक्रमण कर मेरे घर की ओर बना रहा है ।
मना किए जाने पर, आरोपी ने अभद्र व्यवहार करते हुए, गाली गलौज की व से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने नगरी पुलिस से आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करने और सुरक्षा प्रदान करने की मांग की।
नगरी पुलिस द्वारा अधिनियम भा दं सं 1860, धारा 294,506 के अंतर्गत FIR दर्जकर ली गई।