भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस अक्षरा सिंहा का नया सॉन्ग हुआ लॉन्च
इस गाने को सारेगामा के सारेगामा हम भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया गया

मुंबई: भोजपुरी सिंगर अक्षरा सिंह का एक नया भोजपुरी गाना यूट्यूब पर रिलीज किया गया है, फैंस को ये भोजपुरी सॉन्ग खूब पसंद आ रहा है. इस भोजपुरी सॉन्ग का नाम ‘मोरे होंठवा से नथुनिया’ है. अक्षरा सिंह का ये गाना लोगों को अपना दीवाना बना रहा है.
अक्षरा के फैंस के अलावा भी कई लोग इस गाने को पसंद कर रहे हैं और लाइक कमेंट करके अपनी राय भी साझा कर रहे हैं. यूट्यूब पर ये गाना खूब सुर्खियां बटोर रहा है और लोगों के दिलों को जीत रहा है. अक्षरा सिंह ने इस गाने में जमकर ठुमके लगाए हैं. आप भी इस गाने की वीडियो यहां देख सकते हैं.
इस गाने को सारेगामा के सारेगामा हम भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया गया है. ‘मोरे होंठवा से नथुनिया’ सॉन्ग का पिक्चराइजेश शानदार है. इसमें अक्षरा सिंह बहुत ही खूबसूरत और ग्लैमरस दिखाई दे रही हैं. अक्षरा इस सॉन्ग में कई अलग-अलग लुक में नजर आ रही हैं. लेकिन उनका नथुनिया वाला लुक ऑडिंयस को काफी पसंद आ रहा है. ब्लैक आउटफि में बेहद ही सुंदर दिखाई दे रही हैं और अपनी दिलकश अदाओं से भरे डांसिंग मूव्स को दिखा रही हैं.
अक्षरा सिंह के इस पॉपुलर सॉन्ग के बोल कुलवंत जानी ने लिखे हैं, वहीं इसका म्यूजिक आशिष वर्मा ने कंपोज किया गया है. इस गाने की कोरियाग्राफी एमके गुप्ता जॉय ने की है. ‘मोरे होंठवा से नथुनिया’ सॉन्ग 20 दिसंबर को लॉन्च हुआ है. महज चार दिन में इस सॉन्ग को 17 लाख से ज्यादा यानी 1,712,897 बार देखा जा चुका है. यहां देखिए अक्षरा सिंह का नया गाना ‘मोरे होंठवा से नथुनिया’ आशा भोसले ने गाया है ऑरिजनल सॉन्गखास बात ये है कि इस सॉन्ग के ऑरिजनल म्यूजिक डायरेक्टर नदीम-श्रवण हैं. इस ऑरिजनल सॉन्ग को आशा भोसले ने गाया था. ये सॉन्ग साल 1977 में आई फिल्म ‘दंगल’ का है. इस वक्त बॉलीवुड में भोजपुरी फिल्में बनना शुरु हुई थी. इस गाने की तरह फिल्म को काफी पसंद किया गया था.