ताजमहल में बम होने की खबर, अंदर मौजूद पर्यटकों को निकाला गया बाहर
पुलिस को अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर विस्फोटक रखने की सूचना दी थी, जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया

आगरा:ऐतिहासिक इमारत ताजमहल में बम होने की सूचना के बाद CISF ने आनन-फानन में परिसर को खाली करा दिया. ताजमहल के तीनों गेट को भी बंद कर दिया गया है. वहीं, बॉम्ब स्क्वॉयड की टीम भी ताजमहल परिसर में पहुंच चुकी है. ताजमहल में बम होने की सूचना के बाद आनन-फानन में ताज परिसर को खाली करा दिया गया.

हालाँकि ये सूचना फर्जी निकली. पुलिस को अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर विस्फोटक रखने की सूचना दी थी, जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है. दिनांक 4.3.21 को मो.न. 8318881301 से सूचना प्राप्त हुई कि ताजमहल के पास बम रखा है, जो कुछ देर बाद ब्लास्ट हो जायेगा। आगरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये @cosadar द्वारा मय टीम के साथ ताजमहल परिसर में चैकिंग अभियान चलाकर तलाशी ली जा रही है।
ताजमहल में चलाया जा रहा है सर्च ऑपरेशन बम की सूचना मिलते ही ताज महल परिसर में सीआईएसएफ और स्थानीय पुलिस की भारी संख्या में तैनाती की गई है. सूत्रों के मुताबिक अब पूरे ताजमहल में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. बता दें कि आगरा के लोहामंडी थाने में यूपी पुलिस को किसी ने बम की सूचना दी थी. #ताजमहल को लेकर 112 पर आई गम्भीर सूचना। ताजमहल के सभी गेट बंद कर चल रहा तलाशी अभियान।