राष्ट्रीय
निफ्टी 9 तो सेंसेक्स 33 अंक बढ़ा

पहला दिन घरेलू मार्केट के लिए कुछ खास नहीं रहा. सोमवार को निफ्टी जहां 9 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ. वहीं, सेंसेक्स 33 अंकों की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ.
एशियाई बाजारों से मिले जुले संकेतों के चलते सुबह भी मार्केट की सुस्त शुरुआत हुई थी. सुबह सेंसेक्स जहां 48 अंक बढ़कर 31862 अंक पर खुला. वहीं, निफ्टी में मामूली 9 अंकों की बढत देखने को मिली. निफ्टी50 9988 के स्तर पर खुला.
इस हफ्ते आईटी कंपनियों समेत कई बड़ी कंपनियों के रिजल्ट आने वाले हैं. रिजल्ट बेहतर आने पर मार्केट की चाल भी तेज हो सकती है.
आ रहे हैं दो IPO
11 अक्टूबर को जनरल इंश्योरेंस कॉर्प ऑफ इंडिया अपना आईपीओ लेकर आ रही है. यह आईपीओ 11,370 करोड़ रुपये का है. इससे पहले इंडियन एनर्जी एक्सचेंज अपना आईपीओ 9 अक्टूबर को लेकर आएगी. इनका मार्केट पर काफी असर पड़ेगा.
Summary
Reviewer
clipper28.com
Review Date
Reviewed Item
सेंसेक्स
Author Rating




