दो जिलों में लॉकडाउन लगाने के बाद अब पुणे में नाइट कर्फ्यू की घोषणा
स्कूल और कॉलेजों को 28 फरवरी तक बंद रखने का फैसला लिया गया

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के दो जिलों में लॉकडाउन लगाने के बाद अब पुणे में नाइट कर्फ्यू की घोषणा की गई है. इसके साथ-साथ स्कूल और कॉलेजों को 28 फरवरी तक बंद रखने का फैसला लिया गया है. कोरोना को लेकर महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने कई सख्त कदम उठाए हैं.
पुणे के डिविजनल कमिश्नर ने कहा कि ‘रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा. इस दौरान जरूरी सेवाओं को छोड़कर किसी भी तरह के पब्लिक मुवमेंट की इजाजत नहीं होगी. सरकार की तरफ से जारी ये दिशा निर्देश सोमवार से प्रभावी हो जाएगा.
पुणे में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला ठीक उसके बाद हुआ है जब, महाराष्ट्र के मंत्री विजय वडेट्टीवार ने कहा था कि सरकार कई जिलों में रात का कर्फ्यू लगाने की सोच रही है. वाडेतीवार ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया था कि, ‘सीएम की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें यह निर्णय लिया गया.’
मालूम हो कि महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से COVID-19 के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. इससे पहले शनिवार को 6,281 नए मामले दर्ज किए गए. इसके बाद सीएम उद्धव ठाकरे ने कोविद -19 प्रतिबंधों का पालन करने में कोताही बरतने पर एक और लॉकडाउन (Lockdown) के लिए लोगों को चेतावनी दी थी.