महिला दिवस पर नीना गुप्ता ने खोली मर्दों की आंखें, कही ये बात
नीना ने 2018 में 'बधाई हो ' जैसी सुपरहिट फिल्म दी थी

नई दिल्ली: नीना गुप्ता ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आंखें खोल देने वाली बात कही है. बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने अपने ट्विटर एकाउंट पर भारतीय मर्दों को चेतावनी देते हुए लिखा है कि ‘भारत में आम तौर पर यह कम ही देखा जाता है कि महिलाओं के लिए कोई दिन खुशी भरा हो.
इस महिला दिवस पर, मैं अपने देश के मर्दों से अनुरोध करती हूं कि वे महिलाओं के प्रति विनम्र, स्नहे, प्यार और संवेदना दिखाएं. अपनी ताकत को उन पर न थोपें और उन्हें सिर्फ इसलिए नीचा नहीं दिखाएं क्योंकि वे आदमी को बदल रही हैं, वे बदल रही हैं…’
बता दें बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने 2018 में ‘बधाई हो ‘ जैसी सुपरहिट फिल्म दी थी. जिसमे उन्होने बतौर अभिनेत्री बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना का माँ का अभिनय किया था.