राज्य
‘मॉब लिंचिंग नहीं, सड़क हादसे में गई युवक की जान’ -मेरठ एसएसपी
उन्होंने मॉब लिंचिंग की खबर को एक अफवाह बताया

मेरठ: एसएसपी अजय साहनी ने मेरठ में हुए मॉब लींचिंग से इनकार किया है. उन्होंने युवक के मौत की वजह सड़क दुर्घटना को बताया. एसएसपी साहनी ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है.
उन्होंने मॉब लिंचिंग की खबर को एक अफवाह बताया, जो सोशल मीडिया पर कुछ लोगों द्वारा फैलाई जा रही है. उन्होंने बताया ऐसे लोगों के खिलाफ भी नोटिस जारी किया गया है. इस घटना के बाद चौकी इंचार्ज को तत्काल कार्रवाई करने में विफल रहने पर निलंबित कर दिया.
आपको बता दें कि सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक सवारों का स्पीड ब्रेकर पर बैलेंस बिगड़ा और एक की बाइक दूसरे की बाइक में टक्कर मारते हुए खंभे से जा टकराई. इसी दौरान भीड़ बेकाबू हो गई. वीडियो में भीड़ ने बाइक सवार युवकों की जमकर पिटाई कर रहे हैं.