उत्तर प्रदेशक्राइम
नोएडा : जेवर में 19 वर्षीय एक युवक की गोली मारकर हत्या
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

नोएडा : थाना जेवर क्षेत्र के बुंदेलखंड मोहल्ले में रहने वाले 19 वर्षीय एक युवक की बृहस्पतिवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया, ‘‘थाना जेवर क्षेत्र के बुंदेलखंड मोहल्ले में रहने वाले आशीष (19 वर्ष) को बृहस्पतिवार सुबह करीब 10:30 बजे वहीं के रहने वाले रवि आदि ने गोली मार दी।’’
दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था
उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। डीसीपी ने बताया, ‘‘घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। आरोपी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।’