राष्ट्रीय
राजधानी दिल्ली के ओखला की एक फैक्ट्री में आग लगने की सूचना
आग पर काबू पाने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड की 30 गाड़ियां मौजूद

नई दिल्ली:दिल्ली के ओखला फेज दो में हरिकेश नगर मेट्रो स्टेशन के संजय कॉलोनी में शनिवार देर रात आग लग गई, जिसमें 20 से अधिक झोंपड़ियां जल कर खाक हो गईं। आग पर काबू पाने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड की 30 गाड़ियां मौजूद हैं।
अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि विभाग को रात दो बजे आगजनी की सूचना मिली थी। अभी तक इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पुलिस पता लगी रही। 27 दमकल की गाड़ियां की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग पहले कपड़ों की कतरन में लगी, जो बाद में झुग्गियों में फैल गई और करीब 20 से 22 झुग्गियां इसकी चपेट में आ गईं। वहां पर खड़ा एक ट्रक भी इसकी चपेट में आ गया।