अब आयुष्मान से निशुल्क होगी एमआरआई व सीटी स्कैन जांच
डा.खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना

ब्यूरो चीफ : विपुल मिश्रा
बिलासपुर : अब डा.खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना/आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सिम्स में सीटी स्केन व एमआरआइ की नि:शुल्क जांच की जाएगी। इसके लिए प्रबंधन ने नियम बनाए गए हैं। इसमें सबसे जरूरी नियम है कि मरीज को जांच करवाने के लिए दो दिन भर्ती रहना होगा। इसके अलावा आयुष्मान काउंटर से स्वीकृति भी जरूरी है।

ये हैं नियम
– आयुष्मान काउंटर से सीटी स्केन व एमआरआइ का पैकेज स्वीकृत कराने के बाद ही मरीज की जांच हो सकती है।
– सीटी स्केन व एमआरआइ कराने वाले मरीज को कम से कम दो दिन भर्ती रहना होगा।
– आयुष्मान योजना से भर्ती मरीजों का सीटी स्केन व एमआरआइ कराने से पहले कैश काउंटर से जीरो बैलेंस की रसीद कटवानी होगी।
– दोनों जांच की रिपोर्ट मरीज को आयुष्मान काउंटर से ही दी जाएगी।
– आवश्यकता होने पर सिम्स के चिकित्सक ही आयुष्मान से दोनाें जांच खिलेंगे।