राष्ट्रीय
अब कोरोना से लोगोंं को सिर्फ भगवान ही बचा सकता है: स्वास्थ्य मंत्री बी. श्रीरामुलु
वायरस से बचने के लिए लोगों को जागरूक और सतर्क रहने की जरूरत :स्वास्थ्य मंत्री

नई दिल्ली: कोरोना के चलते भयावह हालात के मद्देनजर कर्णाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी. श्रीरामुलु ने बयान दिया कि अब कोरोना से लोगोंं को सिर्फ भगवान ही बचा सकता है। इस बयान के बाद लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री को आड़े हाथों लिया। अब आलोचना होने के बाद स्वास्थ्य मंत्री अपने बयान पर सफाई देते फिर रहे हैं।
अपनी सफाई में श्रीरामुलु ने ट्वीट कर कहा कि, मेरी बातों का गलत मतलब निकाला गया, जिसे लेकर यह मेरा स्पष्टीकरण है। उन्होंने कहाकि विपक्ष कोरोना से लड़ाई में बेवजह सरकार को बदनाम कर रहा है। विपक्ष के आरोप सच्चाई से बहुत दूर हैं।
वायरस से बचने के लिए लोगों को जागरूक और सतर्क रहने की जरूरत है। यह महामारी को नियंत्रित करने के लिए बहुत जरूरी है। मंत्री ने कहा कि अगर सभी सचेत हुए तभी कोरोना से निपटा जा सकता है।