अब नए साल में ही बजेगी शहनाई, जानिए 2021 में कब-कब है शुभ मुहूर्त
2021 के पहले तीन महीनों में (जनवरी, फरवरी, मार्च) शादी के लिए एक भी शुभ मुहूर्त नहीं हैं. अगले साल सिर्फ कुल 97 दिन ही हैं जो कि विवाह के लिए शुभ हैं.

यह साल खत्म होने को है और अब इस साल में शादी विवाह का कोई शुभ मुहूर्त नहीं है. दरअसल आज यानि 11 दिसंबर के बाद 2020 में विवाह के लिए और कोई शुभ मुहूर्त नहीं होने वाला है. इसके बाद शादी के शुभ मुहूर्त के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि अगले साल 24 अप्रैल से विवाह के शुभ मुहूर्त शुरू होंगे. 2021 के पहले तीन महीनों में (जनवरी, फरवरी, मार्च) शादी के लिए एक भी शुभ मुहूर्त नहीं हैं. अगले साल सिर्फ कुल 97 दिन ही हैं जो कि विवाह के लिए शुभ हैं.
शादी विवाह की दृष्टि से ऐसा रहेगा अगला साल
पौष महीने में खरमास के कारण विवाह के मुहूर्त नहीं होंगे.
17 जनवरी को गुरु अस्त हो जाएंगे और 14 फरवरी को उदय होंगे.
9 फरवरी को शुक्र अस्त होंगे और 18 अप्रैल को उदय होंगे.
गुरु और शुक्र दोनों का उदय होना विवाह कार्य के लिए बहुत जरूरी है.
विवाह के सबसे कम मुहूर्त अप्रैल में पांच दिनों का है
विवाह के लिए सबसे अधिक मुहूर्त जुलाई और अगस्त महीने में हैं. दोनों महीनों में 15- 15 दिनों के मुहूर्त हैं.
2021 में विवाह के कुल शुभ मुहूर्त
अप्रैल: 24, 25, 26, 27 और 30
मई: 2, 4, 7, 8, 21, 22, 23, 24, 26, 29 और 31
जून: 3, 4, 5, 6, 18, 19, 20, 24, 26, 27, 28 और 30
जुलाई: 1, 2, 3, 6, 17, 18, 21, 22, 23, 25, 26, 28, 29, 30 और 31
अगस्त: 2, 3, 4, 11, 12, 13, 14, 17, 19, 20, 22, 24, 25, 30 और 31
सितंबर: 1, 8, 9, 10, 14, 17 और 18
अक्टूबर: 7, 8, 11, 12, 13, 14, 18, 19, 20, 21, 23, 24 और 25
नवंबर: 1, 7, 8, 11, 12, 14, 20, 21, 22, 28, 29 और 30
दिसंबर: 1, 6, 7, 8, 9, 11 और 13