अब मेकाहारा की स्टाफ नर्सों ने खोला मोर्चा, प्रबंधन पर लगाया क्वारंटाइन नियमों की अवहेलना का आरोप
जिलों में सीएमएचओ को इस्तीफा सौंप रहे हैं।

रायपुर: प्रदेश में एक ओर जहां एनएचएम कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी मांग को लेकर इस्तीफे का दौर लगातार जारी है। वहीं दूसरी ओर अब मेकाहारा के स्टाफ नर्सों ने मोर्चा खोल दिया है। हड़ताल कर रहे कर्मरियों का आरोप है कि प्रबंधन द्वारा क्वारंटाइन नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है और कोविड ड्यूटी के तुरंत बाद अन्य वार्डों में ड्यूटी लगा दी जा रही है।
प्रदर्शन कर रही मेकाहारा के स्टाफ नर्सों का आरोप है कि 14 दिन कोविड ड्यूटी के बाद 7 दिन तक क्वारंटााइन की सुविधा दी जाती है। लेकिन अस्पताल प्रबंधन नियमों को ताक में रखकर 14 दिन की ड्यूटी के बाद तुरंत दूसरे वार्डों में ड्यूटी लगा रही है।
बता दें कि नियममीतिकरण की मांग को लेकर एनएचएम कार्यकर्ताओं पिछले 4 दिने से प्रदेश के अलग—अलग जिलों में प्रदर्शन कर रहे हैं और अब वे जिलों में सीएमएचओ को इस्तीफा सौंप रहे हैं।