अब यह हैं टीवी की नई ‘नागिन’, यहां देखें शो की पहली झलक
'नागिन 3' का प्रोमो पहुत ही दिलचस्प है. इसे देखकर ही अंदाजा लग जाता है कि ये सीजन काफी रहस्य और रोमांच से भरा रहने वाला है.

>टीवी की पॉपुलर शो ‘नागिन 3’ की पहली झलक सामने आई है. शो का यह प्रोमो पहुत ही दिलचस्प है. कलर्स टीवी द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस प्रोमो को देखकर ही अंदाजा लग जाता है कि ये सीजन काफी रहस्य और रोमांच से भरा रहने वाला है. प्रोमो में किसी भी किरदार की झलक नहीं दिखाई गई है. वैसे खबर है कि इस बार इच्छाधारी नागिन के किरदार में कुबूल हैफेम सुरभि ज्योति नजर आने वाली हैं और इस बार उनके साथ दिखेंगी ‘ये हैं मोहब्बतें’ की एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी.
[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”अगर आप पढ़ना नहीं
चाहते तो क्लिक करे और सुने”]
‘नागिन 3’ में अनिता हसनंदानी और सुरभि ज्योति नागिन के किरदार में नजर आएंगी. हाल ही में इस सीरियल की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए एलान किया था कि शो में जल्द ही नई नागिन देखने को मिलेगी.
एकता ने अपने इस पोस्ट में लिखा, ‘एक नई नागिन आ चुकी है, शो से मौनी राय और अदा खान के बाहर होने के बाद अब नई नागिन का स्वागत करेंगे. जल्द ही इस नागिन या नागिनों का खुलासा होगा. अब बस ‘नागिन 3′ का इंतजार करें.’
बता दें, ‘नागिन’ सीरीज 2015 में शुरू हुई थी और इसके सीजन 1 और 2 में मौनी रॉय इच्छाधारी नागिन शिवन्या का किरदार निभाती आई थीं. शिवन्या के किरदार और मौनी रॉय की एक्टिंग को काफी पसंद भी किया गया था. उनके साथ शेषा के किरदार में अदा खान ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं, लेकिन मौनी रॉय इन दिनों फिल्मों से जुड़े अपने प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं. वह अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड में भी नजर आने वाली हैं.>
https://www.instagram.com/explore/tags/Naagin3/