अब सिर्फ एक कॉल कर आप करा सकते हैं अपना टिकट कैंसिल
139 पर फोन कर किया जा सकता है टिकट कैंसिल

नई दिल्ली: इंडियन रेलवे के अनुसार अब एक कॉल कर आप अपना टिकट कैंसिल करा सकते हैं. 139 (रेलवे इंक्वायरी नंबर) पर फोन कर टिकट कैंसिल किया जा सकता है. टिकट कैंसिल होने के 24 घंटे के भीतर स्टेशन पहुंच कर अपने पैसे वापस ले सकते हैं.
इसके अलावा इस नंबर पर फोन और मैसेज कर PNR स्टेटस और ट्रेन के आने-जाने की टाइमिंग के बारे में पता कर सकते हैं. इस सुविधा की वजह से आप घर से निकलने से पहले कंफर्म कर लें कि ट्रेन लेट तो नहीं चल रही है. अगर, चल रही है तो यह कब तक स्टेशन पहुंचेगी.
139 नंबर पर ये सुविधाएं उपलब्ध है
1. PNR स्टेटस के बारे में पता कर सकते हैं.
2. ट्रेन के पहुंचने और खुलने की टाइमिंग का पता कर सकते हैं.
3. अकोमोडेशन की सुविधा के बारे में पता कर सकते हैं.
4. किराया के बारे में पता कर सकते हैं.
5. ट्रेन की टाइम टेबल के बारे में पता कर सकते हैं.
6. Train Name/Number के बारे में पता कर सकते हैं.