UGC के द्वारा जारी गाइडलाइन के विरोध में NSUI ने सौंपा ज्ञापन
NSUI के पदाधिकारियों ने एवं युवा कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष भावेंद्र गंगोत्री ने मिलकर चर्चा की एवं UGC की जारी गाइडलाइन के विरोध मे भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल को बिलासपुर सांसद महोदय द्वारा ज्ञापन सौंपा,

ब्यूरो चीफ : विपुल मिश्रा
संवाददाता : प्रणव कुमार
आज दिनांक 21 जुलाई को UGC के द्वारा जारी गाइडलाइन के विरोध मे NSUI बिलासपुर के कार्य. जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह के नेतृत्व मे बिलासपुर के सांसद अरुण साव से नेहरू चौक स्थित सांसद निवास मे NSUI के पदाधिकारियों ने एवं युवा कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष भावेंद्र गंगोत्री ने मिलकर चर्चा की एवं UGC की जारी गाइडलाइन के विरोध मे भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल को बिलासपुर सांसद महोदय द्वारा ज्ञापन सौंपा,
अंतिम वर्ष एवं सेमेस्टर के छात्रों से परीक्षा लेना कोरोना संक्रमण को बढ़ावा देना
वही NSUI जिलाध्यक्ष कार्य. रंजीत सिंह ने कहा की आज जहाँ पुरे देश मे कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख के पार जा चुकी है एवं पूरा देश पुनः लॉकडाउन की और आगे बढ़ रहा है ऐसे मे अंतिम वर्ष एवं सेमेस्टर के छात्रों से परीक्षा लेना कोरोना संक्रमण को बढ़ावा देना है,
UGC और केंद्र सरकार कैसे छात्रों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर सकती है, हम UGC के इस निर्णय का विरोध करते है एवं इस छात्रविरोधी फैसले को तत्काल प्रभाव से वापस लेकर छात्रहित मे निर्णय लेने की मांग करते है, अगर ऐसा नहि होता NSUI उग्र आंदोलन के लिये बाध्य होगी..
वही सांसद अरुण साव जी हमें अस्वस्थ किया हैं कीं हमारी माँगो को UGC तक पहुँचा कर छात्र हित में निर्णय लेने की बात कही हैं इस अवसर पे बिलासपुर युवा कांग्रेस अध्यक्ष भावेंद्र गंगोत्री , Nsui कार्य. ज़िला अध्यक्ष रंजीत सिंह, ज़िला महा सचिव निखिल सोनी, बिलासपुर विधान सभा अध्यक्ष विकास सिंह, बेलतरा अध्यक्ष मयंक सिंह गौतम,प्रतीक सिंह, सिद्धार्थ तिवारी,एजाज़ हैदर उपस्थित थे.