
कोरबा: NTPC कोरबा के 41 वां एवं NTPC के 45 वां स्थापना दिवस के मौके पर एनटीपीसी हास्पिटल मे बृहद रक्त दान शिविर का आयोजन एनटीपीसी एवं लायंस क्लब व एचडीएफसी बैंक के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत एन टीपीसी के परियोजना प्रमुख अश्विनी कुमार त्रिपाठी ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। इस मौके पर एनटीपीसी के जी.एम एवं एनटीपीसी हास्पिटल के सीएमओ श्री बी.के मिश्रा एवं अस्पताल के डाक्टर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ नर्सेज स्टाफ उपस्थित रहे।
इस मौके पर सीएमओ श्री मिश्रा ने बताया कि एनटीपीसी रेजिंग डे के उपलक्ष्य मे लायंस क्लब कोरबा के साथ में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया है और इसे काफी अच्छा प्रतिसाद मिला है।
मैं आप सबसे अनुरोध करता हूँ कि निस्वार्थ होकर अपना ब्लड डोनेट करें ताकि किसी की जान बचाया जा सके। इससे बडा दान और कुछ नहीं है। करीब सौ लोगों ने अपना रक्त दान किया।एनटीपीसी मैत्री महिला समिति के सदस्यों ने भी अपना रक्त दान कर सहभागिता निभाई है।