
रायपुर. एयर कंडीशन कमरे में बैठे अधिकारी किस तरह से जमीन से कट गए हैं, इसका उदाहरण एक बार फिर देखने को मिला जब अधिकारी ने निलंबित सहायक राजस्व निरीक्षक का दूसरी जगह ट्रांसफर कर दिया. अब गलती करने के बाद अधिकारी को तबादले पर जवाब देते नहीं बन रहा है.
बात हो रही है बेमेतरा जिला के नवागढ़ नगर पंचायत के प्रभारी लेखापाल (सहायक राजस्व अधिकारी) के जुठेलराम सोनकर की, जिन्हें नगरीय प्रशासन एवं विकास की संचालक अलरमेलमंगई डी ने 9 सितंबर को निलंबित करते हुए दुर्ग स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में अटैच कर दिया था. यह कार्रवाई निर्माण कार्य हुए बिना भुगतान की अनुशंसा करने और बिना सामग्री प्रदान किए देयक भुगतान की अनुशंसा करने पर की गई थी.