
नई दिल्ली। देश के हर मुद्दों पर खुलकर बात करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (swara bhasker) की बेव सीरीज ‘रसभरी’ हाल ही में अमेजॉन प्राइम पर रिलीज हुई है जहां स्वरा एक हॉट इंग्लिश टीचर की भूमिका में नजर आ रही हैं। इसी बीच ‘रसभरी’ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है कि जोकि सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है।
क्या सच में ओटीटी प्लेटफॉर्म से हटाई गई वेब सीरीज रसभरी
दरअसल, कुछ लोगों ने ये दावा किया है है कि स्वरा की इस वेब सीरीज को अमेजॉन प्राइम ने हटा दिया है। ऐसे में अब स्वरा ने अब इस पूरे माामले पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया कि ये सारी खबरें महज एक अफवाह है। स्वरा ने लिखा कि ‘जी हां! अक्सर बेवकफी भरे बयान फेक अकाउंट से किए साबित होते हैं।’
दरअसल, किसी एक यूजर्स ने ट्वीट करके ये अफवाह फैली दी थी कि रसभरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया है। उसने ये दावा किया था कि IMDb पर खराब रेटिंग होने की वजह से ऐसा किया गया है। हालांकि ये पहली बार नहीं है, स्वरा को आए दिन किसी ना किसी वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है।
स्वरा ने कहा- ट्रोलर्स ने मुझे जितना प्यार दिया है उतना मुझे किसी bf ने दिया
वहीं हाल ही में स्वरा ने अपनी वेब सीरीज के साथ-साथ ट्रोलिंग को लेकर एक इंटरव्यू में कई सारी बातों का खुलासा की था। अपने ट्रोल्स को लेकर स्वरा ने कहा था कि ‘इस देश में करोड़ों लोग रहते हैं, सबकी अलग-अलग सोच है। मैं जो कुछ भी बोलती हूं, वो मैं पैसे लेकर नहीं बोलती। वो मेरी मान्यता है, मेरे सिद्धांत है। मैं विश्वास करती हूं उन चीजों पर इसलिए मैं खड़ी हूं उस विश्वास के साथ। अगर आप किसी चीज पर विश्वास करते हैं तो आप बेशक उस चीज के लिए लड़ेंगे।’
स्वरा ने आगे मजाक में ये भी कहा कि ‘मेरे ट्रोल्स मुझे जितनी शिद्दत से प्रेम करते हैं इतना तो मुझे कभी किसी बॉयफ्रेंड ने भी नहीं किया होगा।’ हालांकि स्वरा ने फिर बाद में कहा कि ‘हां, मझे बुरा लगता है जब कोई मुझे गाली देता है क्योंकि हम इतनी मेहनत से काम करते हैं।’