OMG: स्पेन के एक वाइनरी टैंक से पानी की तरह बह गई हजारों लीटर रेड वाइन
ये वीडियो Radio Albacete नाम के ट्विटर अकाउंट पर शेयर की गई

स्पेन: Radio Albacete नाम के ट्विटर अकाउंट पर एक विडिओ शेयर की गई है. यह विडिओ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही. इस विडिओ को अब तक करीब 50 लाख व्यूज मिल चुके हैं.
वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि रेड वाइन से भरा विशाल कंटेनर किसी वजह से फट गया होगा, जिसकी वजह से उसमें भरा 50 हजार लीटर रेड वाइन पानी की तरह बह गया.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस 49 सेकंड की वीडियो को अंत में देखकर ऐसा लगेगा कि किसी जगह रेड वाइन की बाढ़ आ गई है. रेड वाइन की कीमत और अहमियत को देखते हुए वीडियो पर काफी तरह-तरह के मजेदार मीम्स भी बन रहे हैं.