22 अगस्त को उप स्वास्थ्य केंद्र की भवन की नींव रखेंगे : स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव
स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव वर्चुअल ( सोशल मीडिया के माध्यम से ) उप स्वास्थ्य केंद्र भवन की नींव रखेंगे ।

ब्युरो चीफ : विपुल मिश्रा

रायपुर : 22 अगस्त को शाम 4.00 बजे, वार्ड नम्बर 51,राजकिशोर नगर में,सामुदायिक भवन में, छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत व स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव वर्चुअल ( सोशल मीडिया के माध्यम से ) उप स्वास्थ्य केंद्र भवन की नींव रखेंगे ।
राज किशोर नगर वार्ड 51 के पार्षद और एमआईसी सदस्य संध्या तिवारी ने बताया कि राजकिशोर नगर एक बड़ी आबादी वाला क्षेत्र है ,जहां लम्बे समय से जनता की मांग के अनुरूप उप स्वास्थ्य केंद्र भवन की नींव माननीय मंत्री जी वर्चुअल करेंगे ,उप स्वास्थ्य केंद्र बनने से आम जन,गरीब,मध्यम वर्गो को सीधा लाभ मिलेगा।