
रायपुर: आरटीआई कार्यकर्ता और काँग्रेस नेता संजीव अग्रवाल ने मीडिया को अवगत कराया है कि कोटवार की ज़मीन को पटवारी, तहसीलदार और तत्कालीन पार्षद की मिलीभगत से अवैध रूप से बेचने की शिकायत के मामले में 30 जून को राजस्व विभाग के सचिव ने इस मामले में रायपुर कलेक्टर को अपराध कायम के लिए निर्देशित किया है जिसकी जानकारी कोटवार को शनिवार 10 जुलाई 2020 को प्राप्त हुई।
ज्ञात हो कि रघुनाथ साहू, पिता बिसाहू साहू, कोटवार, ग्राम उरकुरा, को शासन द्वारा उसके जीवन-यापन न हेतु एक शासकीय भूमि आवंटित की गई थी जिसका खसरा नं १०८/४० था उसको भाजपा सरकार के समय एक स्थानीय पार्षद एवं पटवारी की मिलीभगत से उक्त जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर बेचा जा रहा था जिसकी शिकायत कोटवार द्वारा १६/१२/२०१६ को तहसीलदार से की गई थी परंतु भाजपा सरकार की अनदेखी के कारण कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी।
लेकिन कांग्रेस नेता संजीव अग्रवाल और उनके मित्र अधिवक्ता दुर्गा शंकर सिंह की सहायता और मार्गदर्शन में कोटवार ने पुनः १६/०६/२०२० को उक्त प्रकरण की शिकायत छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को की गई थी जिसके फलस्वरूप राजस्व विभाग द्वारा इस विषय में कार्रवाई करते हुए राजस्व सचिव ने रायपुर कलेक्टर को इस मामले में नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देश जारी किया है।
इसके लिए कांग्रेस नेता संजीव अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सहृदय धन्यवाद देते हुए कहा है एक किसान का बेटा किसान की पीड़ा को बखूबी समझता है और जनहित में कड़े फैसले लेने के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत करता है।